Wednesday 2 March 2022

व्यापार का रहस्य है आप कुछ ऐसा जानते हो जो कोई और नहीं जानता 9888346418

मेरी पहचान ( दिल्ली क्राइम प्रेस के साथमैं नैशनल एडवाइजर दीपक कुमार)

नमस्कार दोस्तों, मैं दीपक कुमार आप लोगों को अपने इस ब्लॉग पर अभिनन्दन करता हूँ . दोस्तों मैंने पिछले 5-7 सालों में बहुत सी ऐसी मलम कंपनिया की है, पर जो प्लान मैं आपको बताने जा रहा हूँ, शायद आपको कभी किसी ने बताया नहीं होगा, मैं सीधे प्लान पर आता हूँ. श्री मान जी ये प्लान है अखबार  में प्रेस रिपोर्टर बनने का. इस प्लान में आपको मान सम्मान, सैलरी और सबसे बढ़ी बात आपकी इम्पोर्टेंस आपकी सोसाइटी में बनी रहेगी.

अखबार का नाम - दिल्ली  क्राइम व् भरस्टाचार विरोधी मोर्चा
आइये मिलकर मिटाये भ्रष्टाचार ,साथ में पाए स्वर्णिम रोजगार।
''दिल्ली  क्राइम'' प्रेस सर्कुलेशन  में 2005 से है। ट्रेडिशनल वे  में इसकी मार्केटिंग होती रही है। इसको जन जन तक पहुचाने के लिए व् इज्जतदार रोजगार उपलब्ध कराने  के लिए इसको एक प्रमोशनल प्लान के साथ प्रचलित किया जा रहा है। ये प्रमोशनल प्लान अत्यंत सरल व् कम लागत से अत्यधिक सफलता देने में सक्षम है। 

(दिल्ली क्राइम प्रेस के साथमैं नैशनल एडवाइजर दीपक कुमार।)


जय हिन्द, वन्देमातरम  

दिल्ली क्राइम प्रेस में आप सभी मेंबर्स का स्वागत है,  दिल्ली क्राइम व भरष्टाचार विरोधी मोर्चा, जो 2005 से ट्रेडिशनल मार्किट में काम कर रहा है, 14-03-2016 से ये अपना खुद का एक परमोशनल प्लान मार्किट में लेकर आया, जिसने आते ही धूम मचा दी , कारन था एक यूनिक प्रोडक्ट जो आज तक किसी भी प्लान में नहीं मिला था और न ही इसकी कभी कोई कॉपी बना सकता हो, कियुकी मीडिआ के छेतर में ये एक पहला और आखिरी कांसेप्ट है, जिसमे हम सबकाम करके पावर , पैसा और पहचान बना सकते है. इसका प्रमुख काम जो मुझे अच्छा लगा की ये पब्लिक औरपर्शाशन के बीच का तालमेल बढ़ाता है. और सोशल वर्क भी करता है, जैसे पुरे भारत में कही भी बिजली, पानी, सड़कऔर सफाई की कोई समस्या है तो वो भी ये दूर करने में आपका पूरा सहयोग करता है, इतना मैं इस लिए जनता हूँकियुकी मैं खुद इनके साथ ३ साल से जुड़ा हूँ, दिल्ली क्राइम प्रेस का कहना है की भारत के हर तीसरे घर में एकवकील या पुलिस वाला होना चाहिए, तभी भारत में हो रहे हतियाचार, भर्ष्टाचार और क्राइम को ख़तम किया जा सकताहै, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता, इसलिए दिल्ली क्राइम प्रेस का निर्माण किया गया, पावर, पैसा और पहचान ये तीनोचीजे होगी तो क्राइम और भ्रष्टाचार को ख़तम किया जा सकता है. 

(दिल्ली क्राइम प्रेस के साथमैं नैशनल एडवाइजर दीपक कुमार।)


आपको दिल्ली क्राइम प्रेस मीडीआ के साथ कियू जुड़ना चाहिए ?

1. अपनी सोसाइटी के अंदर एक अलग पहचान बनाना

2. अपनी आवाज़ को बुलंद करना

3. किसी भी घटना की जानकारी देने का पावर

4. अपने अधिकारों के बारे में जानना

5. अपराधी को उसके अंजाम तक पहुंचना

6. पुलिस और सुरक्छा एजेंसी की सपोर्ट करना

7 अपने आस पास हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना

8 सामाजिक और आरथिक लोगों की मदम  करना

9. लोगों को उनके मूल अधिकारओं के बारे में बताना

10. अपना एक अलग पहचान बनाना

11. बिजली, पानी, रोड और सफाई के लिए आवाज़ उठाना

12. न्याय के लिए आवाज़ उठाना

13. संगठन और सस्था के साथ मिलकर समाज सेवा करना

14. अपनी खुद की पहचान बनाना और अपनी सोसाइटी में अपनी इम्पोर्टेन्स बढ़ाना

15. महत्वपूर्ण बात अगर इस देश में एक अँगूठा छाप के वोट देने से सरकार बन सकती है, और उसी अंगूठा छाप को कल को पता चले की उसने जिसको वोट दिया है वो भ्रष्टाचार और क्राइम कर रहा है, तो क्या उसको अपनी आवाज़ उठाने का कोई हक़ नहीं, आवाज़ उठाये तो कहा उठाये हमारी सरकार ने ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं बनाया है, लेकिन दिल्ली क्राइम प्रेस ने ये मौका दिया है. अपनी आवाज़ को बुलंद करो

(दिल्ली क्राइम प्रेस के साथ, मैं नैशनल एडवाइजर दीपक कुमार।)



प्लान की जानकारी

इसमें जोइनिंग फ्री है  

नमस्कार दोस्तों
क्या आप प्रेस रिपोर्टर बनना चाहते है ?
तो आज ही ज्वाइन करें दिल्ली क्राइम प्रेस (हिंदी  राष्टरीय अखबार साप्ताहिक ), भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी खत्म करने में दिल्ली क्राइम व भरष्टाचार विरोधी मोर्चा का साथ दे और पायें मान सम्मान, पैसा और पावर, इस प्रिंट मीडिआ के साथ जुड़ के आप अपने सपने साकार कर सकते है I

यहाँ पर आपको मान सम्मान, पैसा और पावर के साथ रोजगार भी दिया जाता है I

दिल्ली क्राइम प्रेस में जुड़ने के लिए कम से कम आपके पास मेट्रिक का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और पास पोर्ट फोटो होना चाहिए I


पर दिल्ली क्राइम प्रेस की किट लेने के लिए आपको 2 ऐड खरीदना होता है I
जिसका अमाउंट मात्र 2999 रूपये है, जिसमे आपको मिलता है I

1.       अख़बार 10 साल तक (वाया स्पीड पोस्ट)
2.       मेम्बरशिप प्रेस का कार्ड 2 साल के लिए
3.       स्टीकर गाडी और मोबाइल के लिए
4.       दिल्ली क्राइम का पेन
5.       प्लान बुक
6.       जोइनिंग फॉर्म
7.       कार्ड होल्डर
8.       2 ऐड कलर, साल में 2 बार  (विस्टिंग साइज)
9.       समस्या के बारे में लिख सकते है, जैसे सड़क, पानी, बिजली, सफाई और भ्रष्टाचार
1.   खबर लगवा सकते है और लीगल कोई जानकारी ले सकते है

NAME- DEEPAK KUMAR
RANK- NATIANOL ADVISOR
MO- 9888346418


  PAYTM + WHATSAPP NO.—9888346418 (DEEPAK KUMAR)

www.delhicrimepress.com

09988228733  whatsapp पर send  कीजिये।

(दिल्ली क्राइम प्रेस के साथमैं नैशनल एडवाइजर दीपक कुमार।)